जानसठ के पूर्व चेयरमैन डॉ मोहम्मद खा़लिद को ख़िराज ए अकी़दत

 

जानसठ। कस्बे के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय डॉक्टर मोहम्मद खा़लिद को ख़िराज ए अक़ीदत्त पेश की गई।और पवित्र कुरान का पाठ करके उनके लिए ईसाले सवाब किया गया। इस अवसर पर मदरसा फैज़ ए खा़लिद में संपन्न हुए इजलास में मौलाना अब्दुल रहमान नदवी ने कहा कि डॉ मोहम्मद खा़लिद जहां बुलंद अख़लाक़ के मालिक थे वहीं उनकी करनी व कथनी में कोई फर्क नहीं था इसलिए लोग आज भी मरहूम को याद करते हैं। मौलाना मोहम्मद रिज़वान ने कहा के मरहूम  सादा इंसान थे ,नेक तबीयत पाई थी, चेयरमैन रहते हुए मौजूदा दौर की राजनीति, उछल कूद से वह बड़ी हद तक दूरी बनाए हुए रहते थे कोई मामला आता तो उसको ख़ुश अख़लाक़ी से निपटा लेते थे। मौलाना इनामुललाह और मौलाना इमरान ने भी उनकी जीवनी व सेवा पर रोशनी डाली। याद रहे कि 1995 से 2005 तक नगर पंचायत जानसठ के चेयरमैन रहे और चार वर्ष पूर्व इसी अकटूबर माह की 7 तारीख़ को मालिक ए हक़ीक़ी से जा मिले  थे ।उक्त मदरसे में संपन्न हुई मजलिस  का समापन मौलाना दाऊद की दुआ पर  हुआ। संचालन हाफिज़ डॉक्टर मोहम्मद साजिद ने किया

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच