जलभराव से आज़िज़ बाशिंदों ने लगाया जाम.... बोले! मुर्दाबाद

(फरमान)


मुज़फ्फरनगर। सरवट फाटक के निकट गांधी कालोनी रोड पर पानी भरे रहने से नाराज़ क्षेत्रवासियों ने जाम लगा दिया। सवेरे से सड़क पर बल्ली लगाकर रास्ता बंद करने से राहगीर परेशान है। लोगो को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है, हैरानी की बात यह है कि सवेरे से लगे जाम स्थल पर किसी भी पुलिस कर्मी ने पहुंचना गवारा नही किया। यह जब है तब जाम स्थल से गांधी कालोनी चौकी चन्द कदमो की दूरी पर है। राहगीर बहुत परेशान है, क्षेत्रवासी रास्ता खोलने को तैयार नही, मगर किसी प्रशासनिक अधिकारी की का ध्यान नही इधर। कही ऐसा न हो कि राहगीरों व क्षेत्रवासियो में टकराव की स्थिति पैदा हो जाये, और फिर पुलिस हाथ मलती रह जाये। लोगो ने मंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच