जन्म दिन पर याद किया गया विकास पुरुष संजय चौहान को
पूर्व बिजनौर लोकसभा सांसद स्वर्गीय श्री संजय चौहान का 59 वा जन्मदिन मनाया गया।
जनपद मुजफ्फरनगर के नसीरपुर रोड स्थित प्रेरणा स्थल पर संजय चौहान (पूर्व सांसद बिजनौर लोकसभा क्षेत्र ) जी का 59 वा जन्मदिन मनाया गया।जिसमें सभी पार्टी व संगठन के सदस्य मौजूद रहे। सर्वप्रथम हवन पूजन कर सभी ने स्वर्गीय संजय चौहान की समाधि पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।इस दौरान
संजय चौहान के समर्थकों ने बताया कि
संजय चौहान ने बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहते हुए हर समस्या पर उन्होंने आवाज उठाई। रेलवे लाइन की उनकी एक मुख्य मांग थी जो मेरठ से हस्तिनापुर होते हुए बिजनौर से जोड़ना था आज उस पर तेजी से काम चल रहा है। जनपद मुजफ्फरनगर में उन्होंने सबसे पहले एक आवाज उठाई थी कि हमारे यहां दिल्ली से हरिद्वार के लिए कोई अच्छी ट्रेन नहीं थी और इलेक्ट्रिफिकेशन नहीं हुआ था दोहरीकरण भी नहीं हुआ था वह आवाज बहुत जोरों से उठाई थी व इस पर भी आज काम चल रहा है। वह एक सादगी भरे इंसान थे वह हमेशा कहते थे कर्म ही पूजा है एवं सत्य का शत्रु स्वार्थ है।
इस दौरान देशराज चौहान ( जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति ), अनिल नागर ( पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी युवाजन ), पोपी गुज्जर ( प्रधान शिंभालकी), राधे ठाकुर ( भारतीय किसान संगठन), एडवोकेट तेग बहादुर सैनी ( कांग्रेस) , चंदन चौहान ( समाजवादी पार्टी पूर्व प्रत्याक्षी खतौली विधान सभा ), हरेंद्र शर्मा( जिला पंचायत सदस्य) मदन चौहान ,यशपाल चेयरमैन , गौरव चौहान , साबिर प्रधान नसीरपुर , प्रशांत चौहान।