कावड़ पटरी मार्ग पर हादसे में 2 बाइक सवारों की मौत

 चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर बाइक सवारों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पीएम के लिए भिजवा दिया।
 मंगलवार को राजेश पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम गौरीपुर जिला बागपत  और जाकिर पुत्र नसरू निवासी  दुधाहेड़ी मंसूरपुर अपनी अपनी बाइको से जा रहे थे। सरधना में चौधरी चरण सिंह मार्ग पर स्थित बिजली घर के सामने भिड़ गए दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई । हादसे के बाद कावड़ मार्ग पर जाम लग गया।
थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया लगभग शाम 5  बजे पुलिस को सूचना मिली कि दो बाइकों में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई है ।जिसकी सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने देखा की दो  बाइक आपस में टकरा कर  क्षतिग्रस्त हो गई हैं तथा दो युवक एक महिला एक बच्ची घायल अवस्था में है जिनको पुलिस ने तुरंत ही सरधना सीएससी भेजा। यहां पर चिकित्सकों ने दोनों बाइकों के चालकों को मृत घोषित कर दिया तथा घायल विवाहिता व उसकी पुत्री को प्राथमिक उपचार देने में जुट गई। मृतक की पहचान राजेश पुत्र तेजपाल निवासी गांव गौरीपुर बागपत के रूप में हुई तथा दूसरे मृतक की पहचान शाकिर पुत्र नसरू निवासी गांव दुधाखेड़ी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई शाकिर की बाइक पर बैठी उसकी पत्नी शन्नो तथा  पुत्री शाहना हैं जो घायल अवस्था में सीएससी में भर्ती हैं पता चला है कि म्रतक शाकिर किसी रिश्तेदारी मैं पत्नी में बच्ची के साथ सरूरपुर थाना अंतर्गत गांव जसड से वापस अपने गांव लौट रहा था।तथा राजेश सलावा की ओर से आ रहा था पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी तथा दोनों शवों को मोर्चरी के लिए भेज दिया है घटना की जानकारी पाकर दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है ।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच