कबड्डी टूर्नामेंट में सरधना के केके पब्लिक स्कूल का जलवा
मेरठ के कृष्णा पब्लिक स्कूल में अंडर-सेवैंटीन बॉय इंटर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ व आसपास के स्कूलों से कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें सरधना नगर से केके पब्लिक स्कूल की टीम ने अपनी मेहनत एवं खेल भावना का परिचय देते हुए अपनी सभी ग्रुप के मैच जीतकर टूर्नामेंट में रनर यूपी ट्रॉफी हासिल की केके पब्लिक स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र तुषार चौधरी को बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड दिया गया। स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार सचिव संजीव कुमार प्रधानाचार्य विकास जयरथ ने पूरी टीम व कोच विकास को बधाई दी। तथा बताया कि के के पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा जीते गए ट्रॉफी मैच में उन के द्वारा लग्न और मेहनत ने उनका साथ दिया तथा वह अच्छा खेल पाई इसका नतीजा ट्रॉफी के रूप में उनके सामने है।
स्कूल पीटीआई प्रवीण कुमार अंकुर शेरावत का विशेष सहयोग रहा।