करंट से गई लाइन मेंन की जान
मेरठ/सरधना
करंट की चपेट में आने से, लाइनमैन की मौत।
शटडाउन के बाद भी की सप्लाई की चालू।
विद्युत लाइनमैन की करंट लगने से मौत।
शटडाउन लेकर कर रहा था लाइन पर काम
उसके बाद भी बिजली घर से सप्लाइ हुई चालू
मौके पर ही लाइनमैन की मौत
मामला थाना सरूरपुर के गांव राजापुर का है मामलाजहां आज कैथवाड़ी बिजली घर से संविदा लाइन मैन ने फोन कर शटडाउन लिया औऱ खंबे पर चढ़ कर कार्य करने में जुट गयापरन्तु अचानक से लाइन में करंट उतर आया और लाइन मेन किरशन को अपनी चपेट में ले लिया कुछ ही क्षण में लाईन मैन कि मौत हो गई मोत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया मोके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई मुआवज़े की मांग को लेकर हंगामा कर दिया।सूचना पर पुलिस भी मोके पर आ गईदुर्घटना की जानकारी पाकर sdo विधुत भी आ गए और गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया।लेकिन ख़बर लिखे जाने तक हंगामा शांत नहीं हो सका थाग्रामीणों की मांग है कि म्रतक को 5लाख रुपये का मुआवजा राशि मिले और एक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले ।