कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में चोरी


खतौली। देर रात चोरों ने तिंगाई गांव में कस्तु्रबा  कन्या विद्यालय के ताले तोड़ वहां से हजारों का कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। वार्डन ने  कोतवाली पर  अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। ज्ञात है कि तिंगाई गांव में स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में चोरो ने ताले तोड़ वहाँ से एक एलईडी और डीबीआर चोरी कर ले गए। बताया जाता है कि दशहरे के त्यौहार पर स्कूल की छुट्टी थी। जिस कारण स्कूल बंद था। जिसका फायदा उठाकर चोरो ने स्कूल में धावा बोल हजारो रुपये का कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। स्कूल वार्डन ने  कोतवाली पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देते हुय कार्यवाही की मांग की है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच