खाकी की थकान मिटायेगा साप्ताहिक अवकाश

 


मुजफ्फरनगर में  पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था की गई है। SSP  अभिषेक यादव द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिसकर्मियों को दिनांक 14.10.2019 से साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। इस पहल से पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को लंबे एवं थकाऊ कामकाज से राहत मिलेगी। जनपद मुजफ्फरनगर में शुरु की गयी इस पहल के मुख्य बिन्दू निम्नवत है-


1. साप्ताहिक अवकाश के अन्तर्गत सभी पुलिसकर्मियों (सिपाही से लेकर निरीक्षक स्तर तक) को हर हफ्ते एक दिन की छुट्टी मिलेगी। इसमे उनकी कोई ड्यूटी नही लगाई जाएगी, वो अपना कोई भी व्यक्तिगत काम करने के लिए मुक्त रहेंगे परन्तु उन्हें मुख्यालय पर मौजूद रहने होगा। 


2. तीन खास अवसरों पर ( स्वयं/पत्नी का जन्मदिवस, सालगिरह, बच्चों का जन्मदिवस) पर (और केवल इन्ही अवसरों पर) पुलिसकर्मी अपनी छुट्टी को अन्य किसी पुलिसकर्मी की छुट्टी से बदल सकता है।


3. जनपद के सभी थाने/कार्यालय पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को यह अवकाश दिया जाएगा( कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को छोडकर)


4. आपातकालीन स्थिति / ड्यूटी / कानून व्यवस्था के लिए साप्ताहिक अवकाश को SSP मुजफ्फरनगर द्वारा किसी भी अंतराल के लिए ससपेंड किया जा सकता है।
 
पुलिसकर्मियों को मानसिक अवसाद व थकावट से दूर रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। साप्ताहिक अवकाश से मानसिक थकावट दूर तो होगी ही, साथ ही पुलिसकर्मी अपने पारिवारिक दायित्वों का भी निर्वहन कर सकेंगे जिससे जनता के प्रति उनका व्यवहार भी अच्छा रहेगा।


 


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच