मीरापुर में रिहाई मंच ने किया जनसंवाद


रिहाई मंच की एक बैठक का आयोजन जाहिद खान के आवास पर हुआ. जिसमें लखनऊ से आए रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव और रविश आलम ने अपने विचार रखे. देश-प्रदेश में हो रही घटनाओं के बारे में चिंता व्यक्त की. जनसंवाद में क्षेत्र के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं साझा की. प्रशासन की बढ़ती गैरकानूनी कार्रवाइयों के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों के आपसी सहयोग के बलबूते ही हम समस्या के खिलाफ लड़ सकते हैं.


पूर्व प्रधानाचार्य मोहम्मद शाह नजर ने भी अपने विचार रखे कहा कि देश-प्रदेश में अल्पसंख्यक, ओबीसी, दलित समाज में डर छाया हुआ है. दलितों, अल्पसंख्यकों, ओबीसी के हक-हुक़ूक़ की आवाज़ उठाने के लिए रिहाई मंच जैसे मंच की आवश्यकता है. जनसंवाद के दौरान विनोद वत्स, मास्टर ईशा, मोहम्मद आफताब खान, राम किशोर भारद्वाज, आलम नावेद, आलम गफूर खान, मक्कार सिंह, इशरार अहमद, ओंकार सिंह, संजय सिंह, पूर्व प्रधान शकील रसूलपुर आदि उपस्थित रहे..


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच