मुज़फ्फरनगर:मारपीट व लूट में दागी निकला दरोगा, कप्तान ने 2 को किया सस्पेन्ड, 3 लाइन हाजिर

 (डॉ. फलकुमार पंवार)


मुज़फ्फरनगर के नई मण्डी इलाके की पॉश कॉलोनी किरण सिटी में भाजपा नेता के पुत्र व एयरटेल के मैनेजर अमित वशिष्ठ व व्यापारी त्रिदेव चौहान के साथ दरोगा कुमार गौरव सागर व सिपाही धीरेन्द्र आदि द्वारा की गई मारपीट के मामले में पुलिस कप्तान अभिषेक यादव ने दरोगा व सिपाही को निलंबित कर दिया। इन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ इन पर विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। इस मामले में 3 पुलिस कर्मियों लाइन हाजिर कर दिया गया है।पीड़ित अमित के पिता भाजपा के वरिष्ट नेता है और मेरठ में निवास करते है। उन्होंने इस मामले की शिकायत जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान से की थी। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया 6 पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्यवाही की गई है। आरोपी दरोगा को पहले ही लाइन हाजिर कर दिया गया था। अब निलंबन किया गया है। यह दरोगा वर्तमान में बागोवाली पुलिस चौकी पर तैनात था। आरोप है कि दरोगा द्वारा पड़ोसी त्रिदेव चौहान व अमित वसिस्ट के साथ मारपीट के साथ लूट भी की गई थी। लूटे गए मोबाइल की कीमत भी सवा लाख रुपये बताई गई है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच