मुज़फ्फरनगर में बनेगा सेटेलाइट बस स्टैंड,पहुंचे मुख्य प्रधान प्रबंधक
मुज़फ्फरनगर में सैटेलाइट बस स्टैंड के निर्माण की प्रकिर्या शुरू हो गई है। इसी परिपेक्ष्य में मुख्य प्रधान प्रबंधक राजेश वर्मा द्वारा मुजफ्फरनगर स्थित प्रस्तावित सैटेलाइट बस स्टेशन एवं कार्यशाला भूमि का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा त्वरित गति से बस स्टेशन व कार्यशाला निर्माण संबंधी कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।उन्होंने भैया दूज बस पर अतिरिक्त बस संचालन की भी समीक्षा की। ARM रोडवेज बीपीअग्रवाल ने यह जानकारी दी।