मुज़फ्फरनगर में दिल दहला देने वाला हादसा, 3 की मौत

मुज़फ्फरनगर के मेरठ हाइवे पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जिसमें हाइवे के नज़दीक स्थित शाहपुर -मंसूरपुर मार्ग पर बोपाड़ा के समीप हादसे में 3 लोगो की मौत हो गई।दोपहर बाद हुई टाटा मैजिक व ई रिक्शा की भिड़ंत में ई रिक्शा में सवार हिमांशु पुत्र सुरेंद्र निवासी जीवना,हिमांशु की दादी शांति पत्नी सुरेंद्र,सुरेंद्र पुत्र मंगलू निवासी जीवना,महेंद्री पत्नी रामपाल निवासी बोपाडा,इरफान पुत्र मुंशी निवासी पुरबालियान,लाडो पत्नी घसीटू निवासी पुरबालियान,निशा पत्नी जोगिंदर निवासी पुरबालियान,राजेंद्र पुत्र मामचंद निवासी बरना रतनपुरी गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें तुरंत ही बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती करा दिया गया।देर शाम उपचार के दौरान लाडो,निशा  तथा राजेंद्र की मौत हो गई।मौत की सूचना पर  परिजन थाने में आकर इकट्ठा हो गए।और  थानाध्यक्ष से मुआवजे की मांग की।


की


थानाध्यक्ष मनोज कुमार चाहल ने आश्वासन देकर परिजनों को शांत किया।और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।टाटा मैजिक चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच