नही रही जैन डिग्री कॉलिज की पूर्व प्राचार्या नीलम स्वरूप

डॉ. नीलम  स्वरुप (सेवानिवृत्त, प्राचार्या जैन कन्या पाठशाला, स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जे.के.पी.-पी. जी. कॉलेज) मुज़फ्फरनगर का  देहरादून में निधन हो गया।उनके पति डॉक्टर नरेंद्र स्वरूप ने बताया कि डॉ. नीलम स्वरुप  उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग, इलाहाबाद (प्रयागराज) से सत्र 1998-99 से 2013-14 सत्र तक चौधरी चरण सिंह  विश्वविद्यालय, मेरठ से सम्बद्ध जैन पी. जी. कॉलेज में कार्यरत रहीं एवं नारी शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्यक्रमों से जुड़ीं रहीं। इस दौरान डॉ नीलम स्वरूप को विभिन्न जिला व राज्य स्तरों के पुरूस्कारों व पारितोषकों से सम्मानित किया गया


जैन कॉलेज में आने से पहले वे डी. ए. वी.(पी. जी.) कॉलेज, देहरादून में रसायन विज्ञान विभाग में 25 वर्ष कार्यरत रहीं।
उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र से प्राप्त की।इनका दसवाँ दिनांक 11 अक्टूबर, 2019 तथा प्रसाद ग्रहण (तेरहवीं) 14 अक्टूबर, 2019 - सोमवार को 211 डी. एल. रोड, देहरादून पर होगी।उनके पति डॉ नरेंद्र स्वरूप भी डी. ए. वी.(पी. जी.) कॉलेज, देहरादून से कॉमर्स विभाग से सेवनिवृत हैं। उनके पुत्र डॉ पुनीत स्वरुप एवं बेटी स्वाति स्वरुप इसरो में वरिष्ठ वैज्ञानिक पद पर कार्यरत हैं।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच