नशे के कारोबारी सहित तीन को जेल भेजा


मुजफ्पफरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इनमें एक आरोपी नशे का कारोबारी भी है। बताया जाता है कि खालापार  इंचार्ज विनय शर्मा मंगलवार को गश्त पर थे। जैसे ही वे खालापार स्थित तालाब के पास पहुंचे, तो यहां उन्होंने संदिग्ध् लोगों को रूकने का इशारा किया, लेकिन दोनों युवक रूके नहीं और भागने लगे। बदमाशों ने दरोगा पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को  पकड़  लिया।फरमान पुत्रा इनाम व विजय पुत्र प्रमोद निवासीगण दक्षिणी कृष्णापुरी बताये गये है, इनके पास से तमंचे व कारतूस बरामद किये गये। इध्र गश्त के दौरान खालापार स्थित फक्करशाह चैक पर बैठे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसके पास नशे की 240 गोलियां व 100 कैप्सूल बरामद किये गये। आरोपी ने अपना नाम गुफरान उर्फ पप्पू भांजा निवासी खालापार बताया। पकडे गये तीनों लोगों को जेल भेज दिया।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच