नवाचारी शिक्षको से रूबरू हुए बेसिक एजुकेशन मिनिस्टर, जाना सच..
लखनऊ। सूबे की बदहाल कही जाने वाली प्राइमरी एजुकेशन को पटरी पर लाने के प्रयासों में जुटे बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद द्विवेदी ने प्रदेश भर के नवाचारी शिक्षको से रूबरू होकर सच को जाना व पूछा कि आखिर और अधिक सुधार कैसे हो सकता है। लखनऊ में आयोजित मिशन शिक्षण सवांद की प्रदेश स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता एंव सम्वर्धन कार्यशाला मे मुज़फ्फरनगर के प्राथमिक विद्यालय तितावी नं -1 के प्रधानाध्यापक अखलाक अहमद के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे नित नये नये किये गये कार्यो की सराहना शिक्षा मन्त्री ने की। उन्हें प्रशस्ति पत्र सहित मोमेन्टो भेन्ट कर शासन की और से डायरेक्टर ने सम्मानित किया।
रानी लक्ष्मी बाई इण्टर कॉलिज इन्दिरा नगर लखनऊ मे मिशन शिक्षण सवांद प्रदेश स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता सम्वर्धन कार्यशाला आयोजित हुई. कार्यशाला मे प्रदेश के विभिन्न जनपदो से 175
शिक्षको ने प्रतिभाग किया. कार्यशाला के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मन्त्री सतीश चन्द्र द्विवेदी रहे। कार्यशाला गणेश कुमार सयुंक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) व अब्दुल मुबीन सहायक शिक्षा निदेशक की देखरेख मे सम्पन्न हुई। राज्य शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक अखलाक अहमद ने अपने मुज़फ्फरनगरजनपद का प्रतिनिधित्व किया। तो शामली से राज्य शिक्षक पुरुस्कार से नवाजी गई शिक्षिका सुवासिनी ने अपने अपने विद्यालय प्राथमिक विद्यालयो किये गये नित नये नये प्रयासों जैसे उपस्थिति शत प्रतिशत,शैक्षिक स्तर मे सुधार केस किया सहित ढांचागत संसाधन जैसे बायोमैट्रिक डिवाइस,सी सी टी वी कैमरा,प्रोजेक्टर,लेपटॉप.डेस्कटॉप,वॉकी टॉकी(वायरलैस), ऑडियो सिस्टम सबमरसिबेल,फूल फूलवारी,आर ओ, सहित जलसरंक्षण हरा भरा शैक्षिक वातावरण कैसे तैयार किया.जिससे कॉन्वेन्ट स्कूलो मे पढने वाले छात्र व उनके अभिभावक आकर्षित हुए।
राज्यमंत्री डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी ने मिशन शिक्षण सवांद एंव उससे जुडे सभी शिक्षको के प्रयासों की सराहना की। श्री द्विवेदी ने सोशल मीडिया के सहारे इतना बडा नवाचारी शिक्षको का निःस्वार्थ भाव से चलने वाले ग्रुप के संस्थापक विमल कुमार एंव कार्यक्रम आयोजको को यह आश्वासन भी दिया कि शिक्षको को सद्प्रयासो मे अब शासन भी सहयोग करेगा। और ऐसी कार्यशालाएं मण्डल स्तर पर भी आयोजित करके अच्छे शिक्षको को विचारो,शैक्षिक तकनीकियो को आपस मे साझाकर सके।
इस अवसर पर लखनऊ जंयती के प्राचार्य डॉ पवन कुमार सचान,सयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) गणेश कुमार,व सहायक शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन,सहित अवनीन्द्र जादौन,शशीभूषण,सुरेश जायस वाल,ज्योति कुमारी भदौही,विमल कुमार आदि उपस्थित रहे।