नींव की ईंट निकलते 3 मज़दूर दबे। 1 की मौत

मेरठ/सरधना


मामूली लालच बना जान का दुश्मन। मस्जिद  की नीव  में दबी ईंट निकाल रहे तीन मजदूर मिट्टी में दबे। बमुश्किल  निकाला। एक की हुई मौत। मामला सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा हर्रा का है जहां पर मस्जिद की पुरानी बिल्डिंग में कार्य चल रहा था जिसमें 3 मजदूर लगे हुए थे। अचानक भरभरा कर मिट्टी की ढांग तीनों मजदूरों पर गिर गई और काफी गहराई में काम कर रहे तीनों मजदूर दब  गए। मजदूरों के मिट्टी में दबने की खबर सुनते  ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बहुत कोशिश की गई परंतु काफी मशक्कत के बाद दो मजदूरों को सही सलामत निकाल लिया गया जिनको काफी चोटें आई हैं परंतु नीचे दबा तीसरा मजदूर 28 वर्षीय सद्दाम पुत्र मुरसलीन को नहीं निकाला जा सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही जेसीबी मंगवा कर मिटटी हटाने का कार्य कराया और दबे मजदूर को बाहर निकाला आनन-फानन में मजदूर को हॉस्पिटल के लिए भेजा गया परंतु रास्ते में ही सद्दाम पुत्र मुरसलीन ने दम तोड़ दिया घटना से परिजनों में कोहराम मच गया,,,,,,,


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच