पी एम के सपनो को लगा रहे पलीता

योगी जी की सरकार में कब मिलेगा गुंडे प्रधानों से गरीब जनता को न्याय आए दिन हर ग्राम सभाओं में लगने वाले प्रधानों पर आरोप-प्रत्यारोप उसके बावजूद भी भोली भाली जनता की पुकार को क्यों नहीं सुन रही है योगी सरकार


ग्रामीण आवास और शौचालय के लिए तरस रहे हैं ग्राम प्रधान और विकास खंड अधिकारी की मिलीभगत से नहीं हो रहा कोई विकास



 तहसील हसनगंज के अंतर्गत तथा ब्लाक औरास के अंतर्गत ग्राम शाहपुर तोदाँ में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप कहां अपात्रों को दे दिया आवास पात्रों को नहीं मिला आवास 


ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में कोई सफाई कर्मी नहीं आता है नालियों में गंदगी भरी हुई है जिससे लोग आए दिन बीमारियों का सामना करना पड़ता है 


ग्राम प्रधान महेश्वरी कनौजिया पति प्रकाश कनौजिया स्वच्छ भारत मिशन की उड़ा रहे धज्जियां 


शाहपुर तोदाँ के ग्रामीण आवास और शौचालय के लिए तरस रहे हैं लेकिन ग्राम प्रधान और विकास खंड अधिकारी की मिलीभगत से गांव में नहीं हो पा रहा है कोई विकास 


विकास खंड अधिकारी और प्रधान मिलकर प्रधानमंत्री के सपनों को कर रहे हैं तार तार


 


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच