पेपर मिल के सुरक्षा कर्मी की मौत पर हंगामा
नई मंडी क्षेत्र के भोपा रोड स्थित टिहरी पेपर मिल पर तैनात सुरक्षाकर्मी की अचानक ही संदिग्ध् परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन यहां पहुंचे और उन्होंने मौत के कारणों की जानकारी ली, तो कोई भी उन्हें संतुष्ट नहीं कर पाया, जिसके बाद परिजनों ने पेपरमिल मालिकान पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और शव को पेपर मिल के गेट पर रखकर धरना दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अफसर यहां पहुंच गये और परिजनों को समझाया। बताते है कि अमित विहार निवासी मांगेराम पुत्रा होराम सिंह यहां पिछले कई वर्षो से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, गत दिवस अचानक ही संदिग्ध् परिस्थितियों में मांगेराम की उस समय हालत बिगड गई, जब वह खाना खाने जा रहा था। उसके साथियों ने मिल के हाॅस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी जान चली गई, जिसके बाद सूचना परिजनों को दी गई, परिजन मौके पर पहुंच गये और हंगामा शुरू कर दिया। घंटों तक परिजनों का हंगामा चलता रहा। सीओ नई मंडी हरीश भदौरिया व नई मंडी थाना प्रभारी संजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर शान्त किया। इसके साथ ही मामले को रफा-दफा करा दिया गया। बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की चर्चा है।