पेशी पर नही आये सी ओ किठौर। गिरफ्तारी वारंट जारी
गवाही पर नहीं आये सीओ, कोर्ट ने किये अरेस्टिंग वारंट
मुजफफरनगर। अदालत ने हत्या व लूट के मामले में बार-बार बुलाने पर भी नहीं आ रहे मेरठ के किठौर सर्किल के सीओ आलोक सिंह के गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए उन्हें गिरफ्तार करके कोर्ट के समक्ष पेश करने के निर्देश दिये है। दरअसल इस मामले में एडीजे बुला रहे थे, मगर वह अदालत के आदेशों की अवहेलना में जुटे थे, ऐसे में जज राधे श्याम यादव ने सीओ के गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए उन्हें गिरफ्तार करके 5 नवम्बर को कोर्ट में पेश करने के लिये कहा है। सीओ के गिरफ्तारी वारंट होने से पुलिस महकमे में भी हडकम्प मचा हुआ है।