पूरे वेस्ट में मुज़फ्फरनगर की हवा हुई जहरीली
दीपावली के दिन मुजफ्फरनगर की हवा सबसे जहरीली हो गई है। पटाखों के प्रदूषण के चलते देश मे हरियाणा के 5 शहरों में AQI 300 से ऊपर पाया गया है।देश में सबसे जहरीली हवा मुजफ्फरनगर की होंने की बात कही गई है।पिछले कुछ समय से जहरीली हो चुकी मुजफ्फरनगर की हवा अब और खतरनाक हो गई है।उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 289 रहा. मुज़फ्फरनगर के बाद आते हैं गाजियाबाद(287), हरियाणा के सिरसा(286), यमुनानगर(284) और पानीपत(283), मुरादबाद (270.75), मेरठ(270.6), लखनऊ(265.4), करनाल(264.8) और नॉएडा(263.8) भी सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल थे। देर रात तक इसका औसत और अधिक बढ़ने की आशंका जताई गई है।