प्रसाद के वितरण के साथ रामायण का समापन

बुढाना मे चल रही 13 दिवसीय बड़े पर्दे पर धारावाहिक रामायण का होली चोक डीएवी रोड पर देर शाम हलवे का प्रसाद वितरण कर समापन किया गया। आपको बता दे कि कस्बा बुढाना में बड़े पर्दे पर चल रही धारावाहिक रामायण होली चोक स्थिति श्री जहारवीर गोगा जी मन्दिर में देर शाम हलवे का प्रसाद बनाकर विधिवत रूप से मन्दिर में भोग लगाकर प्रसाद वितरण कर समापन किया गया इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष गौरव पवार,कोषाध्यक्ष कुलदीप कुमार ओर वरुण पांचाल,राजू जाटव,अरुण पँवार,विपिन कुमार, हिमांशु,सुनील आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच