प्रशासन के खिलाफ किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ


 


 मेरठ-करनाल मार्ग पर गांव नानू के निकट जर्जर गंग नहर पुल के निर्माण की मांग को लेकर  पिछले कई दिनों से आमरण अनशन पर बैठे मास्टर शरण वीर को राजनीतिक पार्टियों के अलावा सामाजिक संगठनों का भी लगातार समर्थन मिल रहा है। लेकिन सरकारी सिस्टम चुप बैठा है ..आमरण अनशन पर बैठे मास्टर के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है यदि मास्टर शरण वीर को कुछ होजात है तो इसकी जिम्मेदारी किस की होगा। इस पर सभी मौन है।शरणवीर की जिद्द है कि जब तक नानू पुल निर्माण की सरकारी सिस्टम हामी नहीं भर लेता तब तक वह आमरण अनशन से उठने वाले नहीं है। आमरण अनशन पर बैठे मास्टर शरण वीर को रात्रि में अकेले जंगल में कोई भी किसी भी प्रकार की सुरक्षा नहीं दी गई है।  जबकि धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम अमित भारतय ने बताया के मेरे द्वारा कई बार मास्टर शरण वीर यह से मुलाकात की जा चुकी है तथा उनको अनशन से उठने की कोशिश भी की जा चुकी है साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी समय समय पर होता रहा है एसडीम ने बताया कि मेरे द्वारा मास्टर जी को बताया जा चुका है की पुल के निर्माण के लिए सिंचाई विभाग एवं उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया ह जल्द ही इस पर कार्य शुरू होने की उम्मीद है
पुल निर्माण को धरने पर बैठे मास्टर शरणवीर सिंह को उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के वीरेंद्र चौधरी सरधना व्यापार मंडल के पंकज जैन संयुक्त व्यापार मंडल के संजीव त्यागी इशारा एजुकेशन सोसाइटी के राशिद कुरैशी पर्यावरण धर्म समिति के जितेंद्र पांचाल.विद्यार्थी विकास मंच के फैयाज अहमद आदि ने समर्थन दिया है इससे पूर्व रालोद सपा बसपा व अन्य सामाजिक संगठनों ने भी अपना समर्थन देने की घोषणा की थी।  
   धर्म समिति के जितेंद्र पांचाल व विद्यार्थी विकास मंच के फैयाज अहमद आदि ने आमरण अनशन पर बैठे मास्टर वीर को अपना समर्थन पत्र सौंपा  अनशन स्थल पर पहुंचे। रालोद नेता संजय चौधरी ने कहा की। भाजपा सरकार में सिर्फ़ भाजपा के लोगों का विकास हो रहा है न ही क्षेत्र का और न ही आम जनता का जो बड़ा ही शर्मनाक है । 


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच