पुलिस कप्तान ने किया थाने का निरीक्षण

SP मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव द्वारा थाना नई मण्डी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय अभिलेख, पुरुष/महिला बन्दी गृह, मैस, बैरक, हवालात, शौचालय इत्यादि को चैक किया। SSP द्वारा निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों महत्वपूर्णतः अपराध रजिस्टर का बारिकी से निरीक्षण किया गया तथा थाना प्रभारी नई मण्डी को अभिलेखों के रख-रखाव व उनसे सम्बन्धि आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। SSP द्वारा बाद निरीक्षण थाना नई मण्डी के सभी अधि0/कर्म0 गणों को थानाक्षेत्र में अपराध व अपराधियों की पूर्ण जानकारी रखने व थानाक्षेत्र में अपराध न हो, इसके सम्बन्ध में भी आवश्यक/महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये। साथ ही *जनता के प्रति व्यवहार अच्छा रखने व थाने पर लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ..



*


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच