पुलिस शेर -बदमाश ढेर

(Ahmad Husain)


Sardhana


ग्राम प्रधान की हत्या करने इरादे से आए बदमाश की पुलिस से मुठभेड़। पुलिस ने बदमाश को किया ढेर।पुलिस की गोली से मारा गया बदमाश संजीव उर्फ पकौड़ी। ड़ेढ़ लाख का था इनामी। अंधेरे का फायदा उठा दो बदमाश फरार। एसएसपी मेरठ के मुताबिक थाना सरूरपुर के गांव सरूरपुर का रहने वाला संजीव उस पकौड़ी ने किसी रंजिश को लेकर सन 2012 में तत्कालीन सरूरपुर,ग्राम प्रधान नीटू चौधरी की सरधना के व्यस्ततम चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी थी जिस में नीतू के परिजनों ने संजीव और पकौड़ी को नामजद किया था हत्या के बाद ग्राम प्रधान सरूरपुर की पत्नी कविता ने अपने देवर परमिंदर से शादी कर ली थी सन 2015 में  दोबारा से कविता ग्राम प्रधान के पद पर चयनित हुई परंतु 2 वर्ष बाद ही कविता के दूसरे पति परमिंदर की भी हत्या कर दी गई जिसमें बदमाश संजीव उर्फ पकौड़ी का नाम सामने आया तब से ही नीतू को अपनी जान का खतरा बना हुआ था जिसको थाना पुलिस भी अलर्ट थी। घटना रात 10 बजे के लगभग की बताई जा रही है बदमाश संजीव अपने तीन साथियों के साथ बाइक से प्रधान कविता के घर पहुंचा और प्रधान को जान से मारने की नियत से गोलियां चला दी लेकिन सुरक्षाकर्मियों की जवाबी फायरिंग से बदमाश भाग खड़े हुए जैसे ही बदमाशों के भागने की सूचना पुलिस को मिली थाना प्रभारी सतीश कुमार ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों को गांव कक्केपुर के जंगल में घेर लिया सूचना पर सीओ पंकज सिंह भी मौके पर आ गए पुलिस को देखते हैं बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिससे एक गोली बदमाश के सीने में लगी और वहीं पर ढेर हो गया लेकिन उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले बदमाश की पहचान संजीव और पकौड़ी ग्राम सरूरपुर खुर्द, के रूप में हुई सीओ पंकज सिंह ने बताया की मारे गए संजीव उर्फ पकौड़ी पर सरूरपुर थाना में दर्जन मुकदमे दर्ज है जिसके कारण  एक लाख का इनाम था वही बागपत के छपरौली में हुए दोहरे हत्याकांड में 25000 का इनाम और जनपद गाजियाबाद के भोजपुर थाने में भी 25000 का इनामी था थाना पुलिस की इस कामयाबी पर एसएसपी अजय साहनी ने सभी पुलिसकर्मियों को शाबाशी दी है,,,,,,,,,


अहमद हुसैन
ट्रू स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच