रक्तदान शिविर में किया महादान

मेरठ/सरधना।


जैन  मुनि सौरभ सागर महाराज के49वे जन्म दिवस के अवसर पर सरधना के हिमालया नर्सिंग होम में रोटरी क्लब महान की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 5 महिलाओं सहित 170 लोगों ने रक्तदान किया। सुबह 9 बजे से  चले इस शिविर में लगभग चार,पांच बेड़ों पर रक्त कलेक्ट किया गया। रक्तदान के बाद प्रत्येक रक्तदाता को पेय पदार्थ एवं फ्रूट्स खाने को दिए गए। संजीवनी ब्लड बैंक की ओर से आए चिकित्सकों ने सावधानीपूर्वक सभी ब्लड डोनेट करने आए युवकों का रक्तदान कराया, हिमालय हॉस्पिटल के प्रबंधक रोटरी डॉक्टर ओंकार पुंडीर ने बताया की, रोटी क्लब की ओर से पिछले 11 वर्षों से लगातार भिन्न-भिन्न जगह पर यह शिविर आयोजित किया जाता है इस वर्ष हिमालय नर्सिंग होम में इसका आयोजन किया गया है। जहां लगभग एक सो 60 युवकों ने रक्तदान किया है संजीवनी ब्लड बैंक की ओर से आए डॉ योगेश ने बताया कि मैं अपनी टीम के साथ लगभग 11 वर्षों से रोटरी क्लब महान की ओर से लगाए जा रहे रक्तदान शिविर में आकर कार्य करता हूं यह ब्लड उन गरीबों तक पहुंचाने का कार्य ब्लड  बैंक करता है। जिनको बीमारी आदि में इसकी आवश्यकता होती है। रक्तदान के बाद प्रत्येक मतदाता को मौके पर ही प्रमाण पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर लाल पैथोलॉजी से हारे संदीप शर्मा सरदार सुखवीर सिंह हॉस्पिटल से देवेंद्र चौधरी, अर्चना, ज्योति, सना, आदि मौजूद रहे,।


अहमद हुसैन


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच