साढ़े 13 करोड़ की लागत से बनेगा खलासी का पुल

खतौली/रतनपुरी इलाके में 13 करोड़ 50 लाख की लागत से बनेगा पूरा महादेव मार्ग पर खलासी का पुल


जिले के लोगों को मिलने वाली सौगातों की फेहरिस्त में अब एक नाम रायपुर नंगली  में पूरा महादेव मार्ग पर खलासी के पुल के निर्माण की शुरुआत का भी जोड़ लीजिए।


जी हाँ यहां रायपुर नंगली में खलासी के पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है ।


  करीब 13 करोड़ों 50 लाख की लागत से बनने वाले इस पुल की निर्माण गतिविधियां शुरू हो चुकी है । खतौली से गंग नहर की खलासी यानी इससे निकलती है, यह सड़क रायपुर नंगली से होकर गुजरती है। 


 बताया जाता है की यहाँ खलासी का करीब एक सदी(ब्रिटिश कालीन) से पुराना पुल बना है जो पूरी तरह जर्जर हो चुका है।लखोरी ईटो से बना यह पुल जगह जगह से जर्जर हालत में है। सिचाई विभाग ने  के निर्णय के बाद इसका जिम्मा शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी निर्माण कार्य के लिए दिया गया है पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता अमिताभ कुमार और अधिशासी अभियंता आशुतोष ने निरीक्षण किया। उन्होंने पुल के नक्शे को देखाकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।अधिकारियों ने बताया कि पुल का निर्माण करीब 13 करोड़ पचास लाख की लागत से होगा और । जिसके लिए 18 माह में बनकर तैयार होने बात अधिकारियों ने कही है ।इसके लिए खलासी का पानी सुखाया जा रहा है ।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच