समस्याओं के निस्तारण को व्यापारी परेशान

सरधना।छोटी-छोटी समस्याओं के निस्तारण लिए व्यापारी परेशान है।अपनी मांगों के समर्थन में सरधना व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी का घेराव करते हुए उनसे नगर की कई समस्याओं का निस्तारण करने हेतु एक 7, सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में में नगर के बिनोली रोड पर सार्वजनिक शौचालय बनवाने,पांडू शीला रोड पर टूटी पुलिया जो अत्यंत बीमार हो चुकी है को बनवाने, नालियों पर उखड़े चैनल लगवाने अशोक स्तंभ मार्केट जो काफी व्यस्तम मार्केट है जिसकी सड़क जर्जर हालत में उसको बनवाने, दीपक सिनेमा रोड पर रात में अंधेरा होने के कारण जनरेटर की लाइट लगवाने, नगर में सभी नालों की सफाई एवं सफाई कर्मियों द्वारा कूड़े के ढेरों में आग लगाकर प्रदूषण फैलाने पर रोक लगाने की मांग रखी गई सरधना नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण ने व्यापारियों की बात बहुत धैर्य से सुनी और सभी मांगों पर तुरंत ही कार्यवाही करने का आश्वासन भी व्यापारियों को दिया। सरधना व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि हमारे द्वारा मांग पत्र में रखी गई। मांगों के समर्थन में हम कई बार एसडीएम महोदय से भी मिल चुके हैं परंतु मामला जस का तस है मंडल अध्यक्ष ने बताया की डेरियो से निकलने वाले मल एवं गोबर से नगर के सभी नाले अटे पड़े हैं जिन की सफाई होना बहुत आवश्यक है ज्ञापन देने वालों में क़ाज़ी समीर, अजय गौतम, एडवोकेट नितिन चांदना, नीरज जैन, अमित चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सरधना व्यापार मंडल अशफाक अहमद, योगेश जैन आदि मौजूद रहे,,,,


अहमद हुसैन
 ट्रू स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच