सपा प्रत्याशी शमशाद मलिक ने स्नातकों से सहयोग मांगा

मीरापुर।
समाजवादी पार्टी के  स्नातक सीट से एमएलसी प्रत्याशी शमशाद मलिक ने  मीरापुर  का दौरा किया। उन्होंने सैकड़ो स्नातक लोगो से मिल कर वोट बनवाने की अपील की साथ ही  गणमान्यों लोगो से मिल कर आने वाले चुनाव में सहयोग मांगा।नगर के मोहल्ला मुश्तर्क में वरिष्ठ  पत्रकार नईम चौधरी के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ ताहिर कुरैशी  ने की संचालन सपा  पूर्व  जिला अध्यक्ष युवजन सभा शमशेर मलिक  ने किया।प्रोग्राम में  स्नातक सैकड़ों की तादाद में मौजूद रहे। सपा प्रत्याशी शमशाद मलिक ने अखिलेश सरकार के कार्यो  को याद दिलाया और युवाओ से अपील की सभी अपनी वोट बनवाये जिन्होंने 2016 के स्नातक है, सभी समाजवादी साथियों स्नातक की वोट बनवाने  का कार्य करें। इस दौरान सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।वही  सपा नगर अध्यक्ष ज़ीशान शिबली के   आवास  पर एक बैठक का आयोजन किया जिसमें सपा नगर अध्यक्ष जिशान शिबली ने  सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए हर सहयोग का वादा किया। वही नगर पंचायत  चेयरमैन तंजीला बेगम व जहीर कुरैशी के  आवास पर जाकर  शमशाद मलिक ने   समर्थन की मांग करते हुए सहयोग की मांग की ।चेयरमैन पति जहीर कुरैशी ने  उनके साथ वोट बनवाने  मैं भी सहयोग करने का  आश्वासन दिया। उसके बाद  केथोड़ा  ग्राम  प्रधान हाजी महबूब आलम के आवास पर हाजी महबूब सभी युवाओं का संयोग से वोट बनवाने के लिए सपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार की बात की इस दौरान सपा नगर अध्यक्ष जीशान शिवली सपा जिला उपाध्यक्ष युसूफ इकबाल समाजसेवी साबिर शेख प्रधान पुत्र वकार जेद नौशाद सेख शहीद काफी संख्या में युवा मौजूद रहे सपा प्रत्याशी समर्थन पाकर मीरापुर में सहयोग के लिए सभी साथियों का धन्यवाद दिया और आने वाले चुनाव में सपा प्रत्याशी की जीते ।सपा प्रत्याशी ने वोट बनवाने के लिए अपने चार  स्थानों पर कैंप लगाने की बात कही ।मीरापुर चैयरमेन जहीर कुरैशी‌ के घर पर ,सपा नगर  जिशान शिबली के घर पर,  वरिष्ठ पत्रकार नईम चौधरी के घर पर व ग्राम केैथोडा  प्रधान हाजी महबूब आलम के आवास पर वोट बनवाने का कार्य किया जाएगा ।सभी साथियों से अनुरोध है कि वह अपनी वोट बनवा लें जिन्होंने 2016   ग्रेजुएशन कि  वोट बनवाने के लिये प्रोत्साहित किया । सभी ने  शमशाद मालिक के साथ कंधे से कंधे मिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की सरकार के विकास कार्य और समाजवादी विचारधारा को अवगत कराया समाजवादी प्रत्याशी शमशाद मलिक ने  पत्रकार नईम चौधरी का दिल से धन्यवाद दिया ।जिन्होंने मीरापुर मे बहुत शानदार प्रोग्राम कराया सपा प्रत्याशी का प्रोग्राम किया ।इस दोरान जहीरुद्दीन एडवोकेट सभासद, गौरव त्यागी सभासद, सलीम सभासद,पत्रकार शाहनवाज़ सोनू, सनी खान, सूर्य ठाकुर, कुतबुदीन, मा जानू मेवाती,सलीम अंसारी, सरफराज तोमर, आसिफ राइन सभासद, शहज़ाद राणा, चौ सुलेमान, मुकीम,मा असलम, वसीम अंसारी, ज़ाहिर कुरैशी, राजा, जावेद जामिया,काईद अली, उस्मान, ज़ीशान,  शादाब अब्बासी, मा शेखर राजपूत, जनमोहम्मद,वाकर जैद, नदीम,कल्लू, अरशद, अमज़द, उस्मान, मा इरफान, अफ़ज़ल चौधरी,  आदि  मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच