सरधना में बिजली संविदा कर्मियों की बैठक सम्पन्न

सरधना के कांवड़ मार्ग स्थित विद्युत सब डिवीजन बिजली घर परिसर में विद्युत विभाग संविदा कर्मचारियों की बैठक का किया गया आयोजन।क्षेत्र के सभी कर्मचारियों ने किया प्रतिभाग अपने  साथियों की मदद के लिए लिए गए कई  अहम फैसले जानकारी के अनुसार आज गंग नहर बिजली घर पर सब डिवीजन से जुड़े सभी विद्युत कर्मियों ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें सभी कर्मियों ने एक राय हो नितिन कुमार को कोषाध्यक्ष तथा महताब अली को प्रचार मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी।


बैठक में मौजूद विधुत खंड अध्यक्ष सरधना सरवन कुमार ने बताया की इस बैठक के दौरान संविदा कर्मचारी संगठन मैं प्रत्येक कर्मचारी को 200रुपए प्रति माह जमा करना पड़ेगा जमा हुए इस पैसे से संगठन से जुड़ा कोई भी सदस्य अचानक आई किसी विपत्ति या परेशानी में या बच्चों की शादी वगैरा के लिए धन ले अपना कार्य चला सकता है इस कर्मचारी को कोष से दिए गए अमाउंट पर कोई ब्याज दे नहीं होगा जिसकी अवधि तीन महा होगी साथ ही यह भी बताया कि किसी भी कर्मचारी द्वारा नौकरी छोड़े जाने पर या रिटायर होने पर उसकी जमा समस्त राशि उसे बगैर ब्याज के लौटा दी जाएगी इस अवसर पर सरधना खंड अध्यक्ष मवाना नजर अली सह अध्यक्ष सरजीत सिंह उपाध्यक्ष अतुल कुमार अशोक सोम व अन्य दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे,,,,,


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच