ससुराल से जली हुई लाश मिली
मेरठ/सरधना
बागपत के दोघट थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी । महिला के ससुराल से उसका जली हुई अवस्था के शव मिला हैं । बताया जा रहा है कि महिला रसोई में गैस पर कुछ काम कर रही थी जिससे उसकी आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गयी । बता दे की म्रतक महिला का नाम अफसाना है जो कि बागपत के मुकंदपुर गॉव की रहने वाली है । म्रतक महिला की शादी लगभग नो साल पहले निरपुडा के मेहताब के साथ हुई थी । बुधवार सुबह वह रसोई में खाना बना रही थी जिसके बाद बताया जा रहा है कि महिला की गैस की चपेट में आकर जलने से दर्दनाक मौत हो गयी है । फिलहाल महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से परिवार के लोगो का रोरोकर बुरा हाल है । वही परिजनों ने महिला के शव का रीति रिवाज से अंतिम संस्कार भी कर दिया है।