ससुराल से जली हुई लाश मिली

मेरठ/सरधना


बागपत के दोघट थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी । महिला के ससुराल से उसका जली हुई अवस्था के शव मिला हैं । बताया जा रहा है कि महिला रसोई में गैस पर कुछ काम कर रही थी जिससे उसकी आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गयी । बता दे की म्रतक महिला का नाम अफसाना है जो कि बागपत के मुकंदपुर गॉव की रहने वाली है । म्रतक महिला की शादी लगभग नो साल पहले निरपुडा के मेहताब के साथ हुई थी । बुधवार सुबह वह रसोई में खाना बना रही थी जिसके बाद बताया जा रहा है कि महिला की गैस की चपेट में आकर जलने से दर्दनाक मौत हो गयी है । फिलहाल महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से परिवार के लोगो का रोरोकर बुरा हाल है । वही परिजनों ने महिला के शव का रीति रिवाज से अंतिम संस्कार भी कर दिया है। 



Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच