सेंट जेवियर्स में धूमधाम से मना दुर्गा पर्व
सरधना के कालन्द रोड स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में दुर्गा पर्व को धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर बच्चों द्वारा डांडिया उत्सव का भी आयोजन हुआ। जिसके अंतर्गत सभी क्लास के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने रंग बिरंगे वस्त्र पहन कई तरह के नृत्य प्रस्तुत किए रंग-बिरंगे परिधान में ही छात्र छात्राओं ने परंपरागत खेल डांडिया भी खेला ।माना जाता है के डांडिया प्राचीन काल से हिंदू परंपरा के अनुसार दूसरे खेलों से उच्च स्तर का माना जाता है सही प्रकार से अगर देखा जाए तो इस खेल की शुरुआत कृष्ण युग से होती है छात्र-छात्राओं संग इस आयोजन में अध्यापिकाओं ने भी बच्चों संग इस डांडिया खेल का आनंद लिया अपनी अध्यापकों के साथ खेलते समय छात्र-छात्राएं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे थे इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य रितु सिखुजा ने छात्र-छात्राओं और अध्यापिकाओं द्वारा आयोजित खेल का आनंद लिया तथा बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया इस अवसर पर ,अंजलि सोम,अदिति इशिका नित्या बंसल जुबेर नीतू राखी काव्या प्रियंका आदि मौजूद रहे,,