शारदेन स्कूल में मची दशहरे की धूम
जनपद मुजफ्फरनगर के शारदेंन स्कूल में आज विजयदशमी त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यह त्यौहार भारतीय संस्कृति की वीरता का पूजक सूर्य का उपासक है। व्यक्ति और समाज में रक्त विविधता प्रगट हो इसलिए दशहरे का उत्सव मनाते हैं। इस अवसर पर कक्षा 8 के छात्रों ने रामायण के पात्र राम के अभिनय कक्षा 8 के जयवर्ध ने रावण की भूमिका व अक्षित चौधरी ने लक्ष्मण की भूमिका व चिराग ने सीता की भूमिका में मनमोहित प्रदर्शन किया ।कक्षा आठ के विद्यार्थियों ने अपने अथक प्रयास से रावण का पुतला बनाया रावण दहन से पूर्व बच्चो ने रामलीला के महत्व को मंच पर प्रदर्शित किया श्री राम के हाथों पुतला दहन किया गया ।कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रधानाचार्य श्रीमती धारारत्न ने कहा कि दशहरा का पर्व 10 प्रकार के पापों ग्राम क्रोध लोभ मोह मद मत्सर अहंकार आलस अहिंसा और चोरी जैसे गुणों से दूर रहने की प्रेरणा देता है। हमारा स्कूल शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति संस्कार तथा अपनी संस्क्रति से परिचित करता रहता यह अति सराहनीय कार्य है ।स्कूल प्रबंधक विश्व रतन जी ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति की भरपूर सराहना की उन्होंने शारदेंन के परिवार को दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप भी जीवन पद पर विजई हो यही मंगल कामना है कार्यक्रम का संचालन अनुष्का ने किया।