सोशल मीडिया पर जहर घोलने के इल्जाम में 2 गये जेल

लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर जहर घुला तो उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में पुलिस का आई टी सेल एक्टिव हुआ। जहर घोल रहे शामली व देहरादून के 2 बाशिंदों को दून पुलिस ने जेल भेज दिया है। आसिफ हुसैन पुत्र स्व0 जाफर हुसैन निवासी 20 सिंगल मंडी, देहरादून द्वारा थाना कोतवाली नगर में तहरीर दी की सुमित कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी मूलचंद एनक्लेव पटेल नगर  देहरादून व  राहुल गुसाईं  पुत्र महिमानंद  निवासी  चंद्रमणि सेवला कला खुर्द  देहरादून द्वारा सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्प्णी की गई है। तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 369/19 धारा 295A आईपीसी बनाम सुमित आदि पंजीकृत किया गया। 
    मामले की गंभीरता के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पर अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु अलग- अलग टीम गठित की गई। गठित टीमों द्वारा सुरागरसी/पता रसी करते हुए अभियुक्त गणों को आज दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को सहारनपुर चौक से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अभियुक्त गण को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


 आरोपियों के नाम पते-


1-  सुमित कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी हाल मूलचंद एनक्लेव पटेल नगर, जनपद देहरादून, स्थाई पता ग्राम कासमपुर, थाना बाबरी जिला शामली, उत्तर प्रदेश, उम्र 35 वर्ष 
2-  राहुल गुसाईं पुत्र महिमानंद निवासी चंद्रबनी सेवला कलां खुर्द थाना पटेल नगर, देहरादून, उम्र 28 वर्ष है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच