SRG ट्रैनिंग में मुज़फ्फरनगर से रश्मि मिश्रा, विनीत,उषा व शामली से सचिन सहित.......
मुजफ्फरनगर। बेसिक शिक्षा के पढ़ाई के स्तर को सुधरने में जुटी सरकार ने स्टेट रिसोर्स ग्रुप($RG) की कार्य शाला चार नवम्बर से शुरू करने को कहा है। यह कार्यशाला सात नवंबर तक चलेगी, जिसमें मुजफ्फरनगर से सिखेडा के प्राईमरी स्कूल की हैड मास्टर रश्मि मिश्रा, उषा व सावटू में तैनात सहायक अध्यापक विनित कुमार के साथ जनपद शामली से गौसगढ में तैनात हैड मास्टर सचिन कुमार, उन में तैनात एबीआरसी सुनील कुमार व जूनियर हाईस्कूल जंधेड़ी के सहायक अध्यापक प्रवीण कुमार शर्मा प्रतिभाग करेगे। इनका चयन 12 अक्टूबर से राज्य स्तर से शुरू हुई कार्यशाला में राज्यस्तर पर किया गया था। इस कार्यशाला मे चयनित सदस्यों की राज्य स्तर पर चार दिवसीय कार्यशाला की तिथि चार नवंबर से तय कर दी गई है। यह कार्यशाला लखनउ के कानपुर रोड स्थित उद्यमिता विकास संस्थान में आयोजित की जायेगी। इस सम्बन्ध् में सभी BSA को पत्र भेजकर शासन की ओर से निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने जनपद के चयनित शिक्षकों को इस कार्यशाला में समय से रवाना कर दे। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी सरकार की ओर से नवाचारी शिक्षकों की एक ओर कार्यशाला आयोजित की गई थी, जहां सूबे के बेसिक शिक्षा मंत्राी की ओर से शिक्षकों से इस बात को लेकर चर्चा की गई थी कि आखिर बेसिक शिक्षा का स्तर किस तरह सुधरा जाये। इसी सुधर की पहल के चलते प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रेरणा ऐप एवं प्रेरणा वेबसाईट का भी प्रयोग शुरू किया गया है। प्रेरणा वेबसाईट के पहले चरण में कक्षा पांच से लेकर आठ तक के छात्रा-छात्राओं का डाटा आनलाईन किया गया है तो वहीं प्रेरणा ऐप से शिक्षकों की छुट्टी से लेकर उपस्थिति तक के समस्त कार्य भविष्य में कराये जाने की कार्य योजना हैं।