सुसाइड नोट लिखकर सोशल मीडिया में वायरल कर मौत को गले लगाया

मुज़फ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र के गांव अहरोडा निवासी युवक द्वारा सुसाइड नोट का लेटर लिखकर जीवन लीला समाप्त कर ली गई।सतीश कुमार पुत्र बुध सिंह निवासी ग्राम अहरोड़ा ने  ग्रह कलेश के चलते पत्नी से तंग आकर  जहर का सेवन  कर लिया जिससे कुछ ही समय बाद युवक की मौत हो गई । युवक द्वारा जीवन लीला  समाप्त  करने से पहले युवक ने  अपने  व्हाट्सएप नंबर द्वारा  सोशल मीडिया पर गुर्जर सद्भावना सभा के लेटर पैड पर सुसाइड नोट लिखकर जारी कर दिया तथा मृतक युवक द्वारा लिखा गया  सुसाइड नोट गुर्जर सद्भावना सभा का लेटर पैड है जिस पर मृतक युवक की जिला संयुक्त सचिव गुर्जर सद्भावना सभा की मोहर तथा हस्ताक्षर है तथा लेटर पैड में मृतक युवक का नाम जिला संयुक्त सचिव गुर्जर सद्भावना सभा के रूप में लिखा है तथा जिस पर युवक द्वारा अपने नाम के सामने बॉल पेन से निशान भी लगाया गया है। युवक ने सुसाइड नोट में अपनी माता को अपनी पत्नी द्वारा तंग व परेशान करने का कारण लिखा है इस प्रकार अचानक हुई घटना से गांव में शोक व्याप्त है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच