स्वच्छ्ता रैली निकाली गई
(अहमद हुसैन)
स्वच्छ भक्त अभियान के तहत नगर पालिका परिषद की ओर से स्वच्छता रैली का आयोजन।शामिल हुए क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग।रैली ने दिया स्वच्छता का संदेश।नगर में ना हो गंदगी सफाई कर्मियों को दिए गए सख्त आदेश।भारत स्वच्छ मिशन की दी सभी को एक सभा के माध्यम से जानकारी।आज सुबह नगर पालिका परिषद गेट से शुरु हुई रैली को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष विरेंद्र चौधरी एवं पूर्व चेयरमैन नगर पालिका निजाम अंसारी ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर किया। सरधना के विभिन्न बाजारों, मोहल्लों, में सफाई का संदेश देते हुए पुनः वापस आकर पालिका द्वारा पर ही समाप्त हुई। रैली के साथ-साथ चल रहे सफाई कर्मियों के हाथों में बैनर और पट्टीकाओं पर स्वच्छ का और सफाई के संदेश लिखे हुए थे साथ साथ ही नगर के गणमान्य लोगों ने भी रैली को बीच में रोक रोक नगर वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया तथा अपने घरों को अपनी गलियों को अपने मोहल्लों को साफ-सुथरा रखने की बात बताइ।रैली समाप्ति पर अधिशाषी अधिकारी अमिता वरुण ने पालिका सभागार में सभी सफाई कर्मियों को साफ-सफाई एवम स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह मिशन प्रधानमंत्री मोदी का सपना है जिसको साकार करना प्रत्येक नागरिक एवं प्रत्येक सफाई कर्मी का दायित्व है साथ ही यदि के जो सफाई कर भी अपनी ड्यूटी पर या अपने कार्य पर ध्यान नहीं देगा उसके खिलाफ कार्यालय द्वारा सख्त कारवाई की जाएगी। इस अवसर पर बोलते हुए सरधना व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज जैन ने कहा कि स्वच्छ का ही जीवन है इस मोके पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा सबीला अंसारी, निज़ाम अंसारी पूर्व चेयरमैन।0 सपा नेता मंजूर मलिक .पालिका सभासद पंकज जैन. जिशान कुरेशी .समर कुरेशी फय्याज अहमद .साजिद मलिक. एडवोकेट रहमान .नीरज जैन .सरदार सुखबीर सिंह .आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे,,,,,,,,
अहमद हूसैन
ट्रू स्टोरी