तेज़ धमाके के साथ उड़ गई छत


 (अहमद हुसैैैन) सरधना


दीपावली की रात तेज धमाके से दुकान की छत  उड़ गयी।और आसपास के घरों में भी काफी नुकसान हुआ है। तेज आवाज के साथ हुए धमाके में आसपास के रहने वाले सभी लोग सहम गए। तथा मकानों की खिड़कियां बोल गई। मिली जानकारी के अनुसार  शुक्रवार दीपावली की  रात 2:40 पर सरधना के बुधबाजार स्थित एक दुकान के ऊपर तेज धमाका हुआ जिसमें मकान की छत के साथ साथ ईंट दूर दूर तक जाकर गिरी ..सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि दीपावली के अवसर पर पोटाश और गंधक का अवैध कारोबार हो रहा था. जिस ड्रम में यह गंधक और पोटास रखी हुई थी वही ड्रम धमाके के साथ फट गया दूर-दूर तक धमाके की आवाज सुनी गई। 100 नंबर पर सूचना के बाद आई हंड्रेड डायल ने भी मामले को अनदेखा कर दिया। उधर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। आखिर ऐसा क्यों एक दिन पहले ही सीओ सरधना पंकज सिंह थाना परिसर में हुई शांति समिति के लोगों की बैठक मैं 10 बजे के बाद पटाखे जलाए जाने पर सख्त कार्रवाई के आश्वासन दिया था लेकिन रात 2:40 बजे को तेज धमाका होता है और पुलिस को पता नहीं चलता। न ही कोई कार्यवाही अमल में आती आखिर क्यों?  लोगों का कहना है है कि अगर यही धमाका दिन के वक्त में होता तो बहुत क्षति हो सकती थी बहरहाल इतनी बड़ी घटना की जानकारी के बाद अब प्रशासन किस तरह की कार्यवाही करता है यह देखने का विषय है..


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच