उर्दू डे की तैयारी को लेकर शाहपुर में बनी कार्ययोजना
उर्दू दिवस की तैयारी को लेकर उर्दू डेवलोपमेन्ट ऑर्गनाइज़ेशन शाहपुर की एक मीटिंग एम0एम0इस्लामिक एकेडमी शाहपुर में सम्पन हुई। जिसमे मुख्य अतिथि यू0डी0ओ0 के कन्वीनर तहसीन अली असारवी रहे। मीटिंग की अध्यक्षता जनाब मुफ़्ती आदिल क़ासमी ने व संचालन जनाब तौहीद त्यागी ने किया। मीटिंग को संबोधित करते हुए कन्वीनर तहसीन अली असारवी ने कहा कि आगामो 09 नवंबर 2019 को उर्दू दिवस के रूप में धूम धाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर मुज़फ्फरनगर में एक बडे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।जिसमे 10वी व 12वी उर्दू मज़मून के साथ 75 प्रतिशत या अधिक अंको के साथ पास छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। यहां पर तौहीद त्यागी व मुफ़्ती आदिल क़ासमी साहब ने कहा कि उर्दू दिवस के कार्यक्रम को कामयाब बनाने में पूरा सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर तहसीन अली असारवी का इस्तक़बाल किया गया। मीटिंग में मुख्य रूप से मुफ़्ती आदिल, तौहीद त्यागी .,नदीम अहमद .इस्लाम, अब्दुल माजिद,शाहिद अंसारी, कारी जावेद त्यागी, मास्टर मेहरबान व तहसीन अली असारवी मौजूद रहे।