वैश्य समाज का पारिवारिक मिलन संपन्न

अहमद हुसैन (सरधना)


सरधना नगर के रामलीला स्थित राम भवन में वैश्य समाज की ओर से वैश्य पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें दूरदराज से आए वैश्य समाज के लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए कपिल देव अग्रवाल मंत्री राज्य सरकार शामिल रहे ।


 


हालांकि पारिवारिक मिलन का कार्यक्रम था परंतु सरधना में आपसी खींचतान के बीच अधूरे पड़े शिरोमणि महाराजा अग्रसेन द्वार का मुद्दा छाया रहा तथा कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रीय विधायक संगीत सिंह सोम से हस्तक्षेप कर महाराणा अग्रसेन शिरोमणि द्वार निर्माण में हो रहे विवाद को  दूर कर अति शीघ्र महाराजा अग्रसेन द्वार बनाए जाने की बात रखी जिस पर कार्यक्रम में मौजूद विधायक ने जल्दी ही महाराजा अग्रसेन द्वार बनवाने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि पिछले काफी दिन से जैन समाज,तथा वैश्य समाज के बीच इस द्वार को बनाने को लेकर खींचतान चल रही है जिसके चलते दोनों समाज के प्रमुख लोग आमने-सामने हैं जिसके कारण द्वार निर्माण में अड़चन पैदा हो रही है वैश्य मंच सरधना नगर  अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने कहा की महाराजा अग्रसेन द्वार निर्माण ही अब वैश्य मंच का उद्देश्य है। वैश्य वाहिनी शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बंसल ने भी द्वार ना बनने पर चिंता प्रकट की कार्यक्रम में सरधना वेश्या मंच के महामंत्री अंबुज प्रकाश ललित गुप्ता तथा राम कुमार गुप्ता ने सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम को सफल बनाने मैं रक्षित गर्ग, हिमांशु गोयल गुप्ता ,मुकेश कुमार गुप्ता दिनेश गर्ग, सत्य प्रकाश अग्रवाल, विकास कंसल, अश्वनी गुप्ता का सहयोग रहा,,,,,,


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच