युवा अधिवक्ताओं के चेम्बर्स का उदघाटन

 मुज़फ़्फ़रनगर कचहरी के कलेक्ट्रेट कंपाउंड में युवा अधिवक्ता शक्ति के प्रयास से युवा अधिवक्ताओं को प्रैक्टिस के लिए ज़िला बार संघ मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा अलॉट किये गए कई चैम्बरो का अधिवक्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से उदघाटन किया गया।समारोह का आयोजन युवा अधिवक्ता शक्ति मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा किया गया।इस समारोह मे सैकड़ों अधिवक्ताओं की मोजूदगी मे मुज़म्मिल एडवोकेट के चेम्बर का राकेश  टिकैत द्वारा फ़ीता काटकर उदघाटन किया गया। और एहतेशाम एडवोकेट के चैम्बर का बारसंघ अध्यक्ष नसीर हैदर काज़मी व सचिव  प्रदीप कुमार मलिक द्वारा व नफ़ीस पुण्डीर के चैम्बर का एम  के राठौर व ओंकार तोमर द्वारा व समीर एडवोकेट के चैम्बर का राजेश्वर त्यागी व सुनील दत्त शर्मा द्वारा व असद सिद्दीक़ी एडवोकेट के चैम्बर का एस सी गर्ग व योगेन्द्र शर्मा जी द्वारा और तोसीन एडवोकेट के चैम्बर का नवाब अली व बाबू इस्लाम द्वारा फ़ीता काटकर उदघाटन किया गया । इस मौक़े पर शहर के सैकड़ों अन्य लोगों ने भी पहुँचकर अधिवक्ताओं को शुभकामनाएँ दी ।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच