कोर्ट का निर्णय होगा सर्वमान्य

इसे देश के अमनो अमान की बात समझे या हिंदुस्तान के नागरिकों की विडंबना के देश की सर्वोच्च अदालत जिसे सुप्रीम कोर्ट कहा जाता है कोई फैसला दे और शासन प्रशासन और सामाजिक संस्था आम नागरिकों से उसको स्वीकार करने की अपील करें जबकि संविधान में स्पष्ट तौर पर इसका उल्लेख है कि देश मैं रहने वाले  प्रत्येक नागरिक को भारतीय अदालतों द्वारा दिए गए फैसलों को सहर्ष स्वीकार करना होगा। लेकिन अभी हाल ही में विवादित बाबरी मस्जिद एवं  राम जन्म भूमि का फैसला उच्च न्यायालय द्वारा दिया जाना है जिसको लेकर प्रशासनिक अमले के साथ-साथ बुद्धिजीवी लोग। सामाजिक संस्था भी आम नागरिकों में इस बात का संदेश देने में जुटे हैं के फैसला कोई भी हो उसको हर पक्ष को सहर्ष स्वीकार करना भारतीय नागरिकों का कर्तव्य है। इस संदेश को देने के लिए आज अशोक स्तंभ पर पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के लोगों द्वारा एक सभा की गई जिसमें क्षेत्र के तमाम जिम्मेदार हिंदू और मुस्लिम शामिल हुए तथा सभी ने एक राय होकर इस बात की शपथ ली के कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को  बखुशी स्वीकार करेंगे और किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं पैदा करेंगे। और ना ही पैदा करने देंगे। बैठक में आए मौलाना महताब क़ासमी ने कहा के सदियों से हमारे बुजुर्ग एक दूसरे से मेल मिलाप रखते आए हैं और आज थी वही मेल मिलाप जिंदा रहे इसके लिए हमें भर बस प्रयास करने होंगे। सभा में आए पंडित सुनील कुमार ने कहां के यह फैसला हमारे दिलों के बीच दिवार ना बनाए ऐसी कोशिश हम सब को करनी है अदालत का फैसला किसी भी पक्ष का हो लेकिन हमारा फैसला यही हैं के हम मिलजुल कर रहेंगे। सभा का संचालन कर रहे शिक्षक नेता दीपक शर्मा ने कहा हम आम नागरिकों की तरह कोर्ट द्वारा दिए गए किसी भी फैसले से संतुष्ट होंगे। लेकिन वह लोग जो जरा जरा सी बात पर उन्माद फैलाने के शौकीन है। जरा जरा सी बात पर हिंदू और मुस्लिम को लड़ाने से नहीं चूकते। जरा जरा सी बात पर फिसाद  खड़ा कर देते हैं। बस उन्हीं लोगों से बचना है और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना। इस मौके पर सभा संयोजक पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र चौधरी। कोषाध्यक्ष ललित गुप्ता। लीगल एडवाइजर एडवोकेट जिया उल रेहमान। उपाध्यक्ष साजिद मलिक। वरिष्ठ उपाध्यक्ष इरफान जावेद सिद्दीकी। मोहम्मद समर कुरेशी तथा नगर के वरिष्ठ लोगों में सूर्य देव त्यागी डॉक्टर सुनील त्यागी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम ,मिर्जा स्माइल जीशान कुरेशी धर्म पर्यावरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र पांचाल हिमालया हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर ओंकार पुंडीर, मलखान सिंह सैनी,कारी मोहम्मद जावेद,पूर्व प्रधान मोइनुद्दीन अंसारी,राशिद कुरेशीआदि मौजूद रहे।


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच