लायबा व इलमा को मिला अवार्ड

दौराला में मूर्ति एवं चित्रकला कार्यशाला का आयोजन।दो दिवसीय कार्यशाला में छात्राओं ने सीखे नए-नए गुर। मल्लू सिंह आर्य गर्ल्स इंटर कॉलेज मटौर में हुआ कार्यशाला का आयोजन।
  मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर दौराला में दो दिवसीय चित्रकला एवं मूर्तिकला कार्यशाला के आयोजन के अंतर्गत विनायक विद्यापीठ के प्रोफेसर जेपी सिंह ने छात्राओं को सिखाई चित्रकला की बारीकियां। कार्यशाला समापन के अवसर पर कॉलेज  प्रधानाचार्य डॉक्टर नीरा  तोमर ने बताया की इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यालय की छात्राओं को कुछ अलग से सिखाना था ऐसा कार्य जिससे छात्राएं अपनी कला में निखार ला सकें मूर्तिकार डॉ जेपी सिंह ने इस अवसर पर  कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर नीरा तोमर की मिट्टी की मूर्ति बनाकर छात्राओं को मूर्ति बनाने की टेक्निक भी सिखाई . जेपी सिंह ने  छात्राओं को कला से रोजगार की संभावनाओं से भी अवगत कराया। जिससे छात्राओं  द्वारा भविष्य में अपने स्वयं का रोजगार भी स्थापित किया जा सकता है।  और कला क्षेत्र में सरकारी नौकरी प्राप्त करने की संभावनाओं से भी अवगत कराया। कार्यशाला से छात्राओं में  एक उत्साह का प्रवहा हुआ जिसके लिए प्रधानाचार्य डॉ नीरा तोमर ने जेपी सिंह का आभार व्यक्त किया और कहा कि   कॉलेजों में छात्र छात्राएं सामान्य डिग्री हासिल करते हैं। जिससे  कई बार इस पढ़ाई से सीधे रोजगार नहीं मिल पाता,इस लिये बच्चो को रोजगार मिल पाए इस तरह की शिक्षा भी आवश्यक है।  इस अवसर  विद्यालय की कला वर्ग , जूनियर गाइड व सीनियर गाइड की छात्राओ ने बड़े उत्साह से कार्यशाला में प्रतिभाग किया।  कु लायबा व इलमा दोनों छात्राओं को बेस्ट लर्नर अवार्ड से सम्मानित किया गया इस अवसर पर सभी विधालय परिवार के साथ-साथ 11वीं 12वीं क्लास की छात्राएं एवं   अध्यापिकाऐं  उपस्थित  रही।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..