अब स्कूली बच्चो के बीच पहुंची खाकी

 



अयोध्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसला से आने से पूर्व  ही मंसूरपुर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के लिए मेहनत कर रही है। मंसूरपुर पुलिस नही चाहती कोई बवाल हो इससे पहले ही तैयारियों में जुटी है लोगो के साथ बैठके की जा रही है तथा शांति की अपीलें भी की जा रही हैं मंसूरपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र के  ग्राम सोहजनी तगान के राखी पब्लिक स्कूल व अरविंद इंटर कॉलेज  में जाकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार चाहल ने  जिसमें थाना प्रभारी मनोज कुमार  स्कुल के छात्रों से कहा कि कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को दोनों समुदाय के लोग हृदय से स्वीकार करेंगे किसी भी प्रकार की कोई टीका टिप्पणी नहीं करेंगे तथा किसी भी समुदाय के लोग फैसले को लेकर एक दूसरे पर छींटाकशी नहीं करेंगा इसके अलावा सोशल मीडिया पर अफवाह न  फैलाएंगे और न ही फैलाने देंगे।किसी भी प्रकार की अगर कोई अप्रिय घटना या सम्भावना हो तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।सभी आपस में मिलजुल कर रहें। इस मौके पर दोनों स्कूलों के  समस्त स्टाफ व छात्रों ने एक सुर में पुलिस का सहयोग देने की बात कही।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच