अचानक ही ज़मीदोज़ हो गया काली नदी का पुल

काली नदी का अंग्रेजी जमाने का पुल अचानक ही भरभराकर जमींदोज़ हो गया। मुज़फ्फरनगर के अंदर काफी संख्या में अंग्रेजों के पुल बने हुए है जिनपर आवागमन बदस्तूर जारी है,मगर कई पुल ऐसे भी है जो भारी तादाद में आवागमन के कारण जर्जर हालत में पहुंच चुके है जिनको जिला प्रसासन ने बन्द कर दिया है और नए पुलों का निर्माण शुरू कर दिया है ।वही आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हरियाणा को जोड़ने वाला मुज़फ्फरनगर का शामली बस स्टेंड पर मौजूद काली नदी का पुल है जो अब जर्जर हालत में पहुँच चुका है और बन्द किया जा चुका है वही उसके बराबर में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नया पुल तैयार किया जा रहा है जिसका निर्माण मार्च 2020 तक सरकार को पूरा करके देना पुल का आज निर्माण जोर शोर से चल रहा था तभी आज अचानक से अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ पुल भरभराकर गिर गया जिससे मोके पर कार्य कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई और जान बचाने को दौड़ पड़े,वही पुल के ऊपर पीडब्ल्यूडी विभाग का बना हुआ ऑफिस ओर पुल पर खड़ी कर्मचारी का स्कूटर पुल के नीचे दब गया ,घटना की सूचना मिलते ही आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में राहत कार्य शुरू कर दिया।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच