अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल लगाएगा निःशुल्क आई केम्प
मुज़फ्फरनगर इंदिरा कालोनी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल ट्रस्ट की बैठक संम्पन हुई जिसकी अध्यक्षता रामरतन विश्वकर्मा व संचालन अनुज विश्वकर्मा ने किया ।बैठक में अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय धीमान ने दल की भावी योजनाओं एवम दल के कर्तव्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए दल के जिलाध्यक्ष के रूप में संदीप धीमान बैंक वाले व जिला सचिव के रूप में प्रमोद धीमान को जनपद का कार्यभार सोपा गया तथा आगामी मीटिंग में जनपदीय अन्य पदाधिकारीयो की घोषणा की जिमेदारी दी गयी जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने तालिया बजाकर समर्थन किया।
रामरतन विश्वकर्मा ने संक्षिप्त संबोधन में समाज को अपने अनुभव से अवगत कराया वही नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संदीप धीमान ने इस सुंदर कार्यक्रम के मौके पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल ट्रस्ट परिवार की ओर से ट्रस्टी/अध्यक्ष संजय धीमान के निर्देशन में जनवरी माह में निःशुल्क आई केम्प लगवाया जाएगा जिसमे गली -गली,मोहल्लों में प्रचार प्रसार कर नेत्र (उजाला) सेवा कार्य कर सर्व समाज के बूढ़े ,बच्चे,माताएं, बहन , बेटियों को निःशुल्क नेत्र आई केम्प में सेवा देने का काम ट्रस्ट परिवार करेगा। बैठक में मुख्य ट्रस्टी / अध्यक्ष संजय धीमान, संदीप धीमान,प्रमोद धीमान,प्रदीप धीमान ग़ांधी नगर,अंकुश धीमान,सत्यप्रकाश धीमान,अश्वनी एडवोकेट, प्रदीप धीमान रामपुरी,जतिन धीमान,सतवीर धीमान,शशांक धीमान,संजीव धीमान,नितिन धीमान,गोरव धीमान,कार्तिक धीमान,सतीश शास्त्री,डॉ, मुकेश सिधवां,सहदेव ,राजीव पांचाल,सूरज दत्त ,अनुज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।