औरैया में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन किया SFDV मंसूरपुर की गर्ल्स टीम ने

डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल औरेया में आयोजित  हुए डी. ए. वी. नेशनल स्पोर्ट्स जोनल टूर्नामेंट गर्ल्स में डी. ए. वी. मन्सूरपुर की क्रिकेट व फुटबाॅल की टीम ने भाग लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डी. ए. वी. नेशनल में अपनी जगह पक्की की।
 डी. ए. वी. औरेया मे हुए फुटबाॅल सेमीफाईल में डी. ए. वी. मन्सूरपुर व डी. ए. वी. बबराला के बीच हुआ जिसमें डी. ए. वी. मन्सूरपुर ने 4-0 से एकतरफा जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बनाई फाइनल मैच डी. ए. वी. मन्सूरपुर व डी. ए. वी. बीना के मध्य हुआ जिसमें भी खिलाडियों मे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 9-0 से जीत हासिल कर डी. ए. वी. नेशनल में खेलने का अपना रास्ता पक्का किया। वेदांशी राठी ने 6 गोल कर बेस्ट स्कोरर का खिताब अपने नाम किया। वहीं क्रिकेट का फाइनल मैच डी. ए. वी. मन्सूरपुर व डी. ए. वी. दादरी के बीच हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए डी. ए. वी. मन्सूरपुर ने 10 ओवरो में 110 रनो का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए डी. ए. वी. दादरी की टीम 60 रनों पर ही आॅलआउट हो गई। डी. ए. वी. मन्सूरपुर ने 50 रनो से अपनी जीत दर्ज की और नेशनल खेलने की जगह पक्की की। टीम में जीत पर विद्यालय में खुशी की लहर दौड गई। इस खुशी के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम पंवार  ने कहा कि हमारे विद्यालय की बालिका खिलाडियो ने अपनी लग्न व मेहनत से विद्यालय को जीत दिलाकर न सिर्फ विद्यालय का नाम रोशन किया . बल्कि जनपद का भी नाम रोशन किया।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच