बाल दिवस के मौके पर रन फॉर गर्ल चाइल्ड नाम से निकाली गई मिनी मैराथन रैली, दौड़े हज़ारो लोग
मुजफ्फरनगर में बाल दिवस के मौके पर रन फॉर गर्ल चाइल्ड नाम से निकाली गई मिनी मैराथन,जिसको जिलाधिजारी सेल्व कुमारी जे व जिला पंचायत अध्यक्षा आँचल तोमर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,इस मिनी मैराथन का मकसद कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ लोगों को जागरूक करना था। आयोजक जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुश्फेकिन रहे।
मिनी मैराथन दौड़ में स्कूली बच्चों शहरी व गांव के लोग नेहरू युवा केंद्र स्काउट गाइड एनसीसी विभिन्न स्वयं सहायता समूह सरकारी सदस्य एवं विभिन्न संगठनों से हजारो की तादात में बच्चो ने प्रतिभाग किया। इस मिनी मैराथन दौड़ का मकसद कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ संपूर्ण जनपद में एक अभियान शुरू करने एवं आम जनमानस में पालिका सुरक्षा एवं बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु "रन फॉर गर्ल चाइल्ड" नाम से जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया,कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल सुविधाएं एवं सुरक्षा व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई मैराथन दौड़ के लिए रूट पर स्टाल भी लगाए गए जिससे प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागी के लिए सहायता प्रदान की जा सके,वही मिनी मैराथन में भाग ले प्रतिभागियों पर जगह जगह समाज सेवियो के द्वारा पुष्प वर्षा की गई और बच्चो की हौसला अफजाई की गई। यह मिनी मैराथन दौड़ कुल 6 किलोमीटर लंबी थी जो नुमाइश मैदान से शुरू होकर सुजरू चुंगी सर्कुलर रोड महावीर चौक मीनाक्षी चौक के रास्ते होते हुए नुमाइश ग्राउंड पर ही पूरी हुई, मिनी मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम 50 प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव द्वारा प्रमाण पत्र भी दिए गए।