बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि मौसम का बदला मिजाज, नगर की सभी सड़कें हुई जलमग्न
सरधना और आसपास के क्षेत्रों में दिन निकलते ही बिगड़ा मौसम का मिजाज रह कर पडी बारिश के साथ ओलो ने भी भी दी दस्तक लोगों की दिनचर्या पर पड़ा असर घरों में कैद होकर रह गए क्षेत्रवासी यू तो कल शाम से ही मौसम रह-रहकर नरम गर्म हो रहा था लेकिन आज दिन निकलने के साथ साथ ही हल्की लेकिन भिगोने वाली बूंदाबांदी ने अपना आगाज कर दिया था स्कूल के लिए तैयार हो रहे छात्र छात्राओं को घर से निकल स्कूल पहुंचने की जल्दी थी ताकि वह बारिश से पहले ही अपने-अपने स्कूलों में पहुंच जाएं लेकिन बारिश थी के पीछा छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी 12:30 बजे तक कई बार हुई बारिश होने से नगर की सड़कें, नालियां पानी से लबालब हो गई।स्कूल की छुट्टि होने ने पर छात्र छात्रओं को बारिश और रास्तों पर भरे हुए पानी से घर पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।बारिश ने लोगों को घरों में कैद रखा ओलावृष्टि ने ठंड को और बढ़ा दिया। हालांकि सर्दी की शुरुआत में हर वर्ष इस तरह की बारिश होती है लेकिन आज हुई बारिश के साथ-साथ हुई ओलावृष्टि ने मौसम के मिजाज को एकदम बदल दिया कुछ ही देर में ओलावृष्टि से गलियों और नालियों में छतों पर बर्फ ही बर्फ दिखाई देने लगी बारिश रुकने के बाद छोटे-छोटे बच्चों ने खूब मस्ती की।
अहमद हुसैन
True story