बम की तरह फटा मोबाइल,युवक की जान गई
बिजनौर में घर पर चार्जिंग लगे मोबाइल फोन अचानक फट गया. बताया जा रहा है कि चार्जिंग के दौरान मोबाइल में करंट आ गया जिससे मोबाइल फोन फटा है. मोबाइल फटने की इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।घटना अफजल गढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुर की है. मृतक के परिजनों का कहना है कि चार्जिंग के दौरान मोबाइल में करंट आ गया जिससे मोबाइल फोन फट गया. मोबाइल फटने की इस घटना में युवक बुरी तरह से झुलस गया. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।