भाकियू नेता की कार से टकराया बाइक सवार

पुरकाजी।
शराब के नशे में घुत बाइक सवार युवक ने भाकियू नेता की कार में मारी टक्कर ।
उत्तराखण्ड के तुगलकपुर खानपुर निवासी विजयपाल पुत्र चन्दरु अपनी बाइक से पुरकाजी आ रहा था कि लक्सर रोड पर पुरकाजी ब्लॉक भाकियू के अध्यक्ष मांगेराम त्यागी की ब्रेजा कार से भिड़ गया,टक्कर इतनी तेज़ थी की कार व बाइक क्षतिग्रस्त हो गई जबकि हलमेंट पहने होने की वजह से युवक के पैर में मामूली चोट आई,लोगो ने बताया कि बाइक सवार युवक शराब के नशे में घुत था।
भाकियू नेता ने फोन कर पुरकाजी कोतवाल को मामले की सूचना दी जिस और कस्बा इंचार्ज प्रेमपाल यादव मौके पर पहुचे और युवक को सरकारी अस्पताल पहुचाया ओर जाँच पड़ताल की।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच